Meerut. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम कल जारी हो रहा है. क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रांशु सुमन ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे बोर्ड की ओर से रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा.

83787 - इस साल मेरठ में पंजीकृत थे परीक्षार्थी

43917 - परीक्षार्थी 10वीं में

39870 - परीक्षार्थी 12वीं में

3882 - परीक्षार्थियों ने 10वीं में छोड़ी थी हिंदी की परीक्षा.

1220 - परीक्षार्थियों ने 12वीं में छोड़ी थी हिंदी की परीक्षा.

107 - सेंटर्स पर हुआ था परीक्षा का आयोजन.

स्टूडेंट्स एनआईसी की वेबसाइट upmsp.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

वर्ष - रिजल्ट - प्रतिशत

2018 - हाईस्कूल - 86.20

इंटरमीडिएट - 83.39

2017 - हाईस्कूल - 82.06

इंटरमीडिएट - 83.35

2016 - हाईस्कूल - 87.50

इंटरमीडिएट - 88.45