7 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

2 मार्च को खत्म होंगे बोर्ड एग्जाम

30 अप्रैल तक जारी होगा रिजल्ट

14 दिन चलेंगे हाईस्कूल एग्जाम

16 दिन चलेंगे इंटर के एग्जाम

8 बजे सुबह शुरू होंगे हाईस्कूल एग्जाम

57.87 लाख रेग्युलर स्टूडेंट

92 हजार प्राइवेट स्टूडेंट

- हाईस्कूल एग्जाम 14 दिन और इंटरमीडिएट के 16 दिनों में होंगे खत्म

- दो मार्च को समाप्त होंगे यूपी बोर्ड के पेपर, 30 अप्रैल तक जारी होंगे रिजल्ट

- हाईस्कूल एग्जाम की टाइमिंग में भी किया गया परिवर्तन

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम 2018-2019 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार इंटर और हाईस्कूल के एग्जाम एक साथ सात फरवरी को शुरू होंगे। जहां इंटर के एग्जाम 16 दिन में खत्म होंगे वहीं हाईस्कूल के एग्जाम 14 कार्यदिवस में समाप्त होंगे। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री डॉ। दिनेश शर्मा ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि एग्जाम का शेड्यूल कुंभ स्नान और मुख्य दिवसों पर होने वाले अवकाशों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

हाईस्कूल में 36 विषयों के पेपर
डॉ। शर्मा ने बताया कि इंटर के 106 विषयों में से 39 मुख्य विषयों का एक-एक एग्जाम पेपर होगा। बोर्ड ने सीबीएसई के पैटर्न पर दो विषयों के पेपर को मिलाकर एक पेपर कर दिया है। वहीं हाईस्कूल के 36 विषयों का एक-एक पेपर कराया जाएगा। डॉ। शर्मा ने कहा कि इस बार मूल्यांकन में डिकोडिंग प्रक्रिया भी लागू की गई है। 30 अप्रैल तक रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

हाईस्कूल की टाइमिंग में बदलाव
पहले हाईस्कूल के एग्जाम साढ़े सात बजे से शुरू होकर पौने 11 बजे खत्म होते थे। इस बार पेपर सुबह आठ बजे शुरू होगा और सवा 11 बजे खत्म होगा। जबकि इंटर के एग्जाम पहले की तरह ही दोपहर दो बजे शुरू होकर सवा पांच बजे खत्म होंगे।

57.87 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
2019 में होने वाले यूपी बोर्ड एग्जाम में इस बार कुल 57,87,998 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। जिसमें हाईस्कूल में 17,61,638 लड़के और 14,41,403 लड़कियों सहित 32 लाख 3041 कुल स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। वहीं इंटरमीडिएट में 13,97,079 लड़के और 11,87,878 लड़कियां यानी कुल 25 लाख 84 हजार 957 स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट का एग्जाम देंगे।

कम भरे गए प्राइवेट फॉर्म
वहीं इस बार प्राइवेट फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में कम देखी गई है। इस बार हाईस्कूल में कुल 63,100 और इंटरमीडिएट में 1,18,739 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए हैं। प्राइवेट स्टूडेंट्स 1,81,839 स्टूडेंट्स ने प्राइवेट फॉर्म भरा है। जिसमें 92, 384 स्टूडेंट्स के फॉर्म ही वैध पाए गए हैं।

यूपी बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल

डेट पाली हाईस्कूल इंटरमीडिएट

7 फरवरी पहली पाली संगीत गायन काष्ठशिल्प, ग्रंथशिल्प सिलाई

दूसरी पाली --- मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र

8 फरवरी पहली पाली कृषि संगीत गायन, संगीन वादन, नृत्यकला

दूसरी पाली --- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बांगला मराठी, असमी, उडि़या, कन्नड, सिंधी,

तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली

12 फरवरी पहली पाली हिंदी प्रारंभिक हिंदी बीमा सिद्धांत एंव व्यवहार, सामान्य

आधारिक विषय

दूसरी पाली --- हिंदी सामान्य हिंदी

13 फरवरी पहली पाली गृहविज्ञान औद्योगिक संगठन

दूसरी पाली --- अर्थशास्त्र व वाणिज्य, भूगोल, कृषि

शास्य विज्ञान-1, कृषि शास्य विज्ञान-2

14 फरवरी पहली पाली अंग्रेजी गृहविज्ञान

दूसरी पाली ---- बहिखाता तथा लेखाशास्त्र

कृषि वनस्पति विज्ञान सेकेंड पेपर

कृषि अर्थशास्त्र- सेकंड पेपर

15 फरवरी पहली पाली उर्दू मानव विज्ञान

दूसरी पाली मानव विज्ञान केमेस्ट्री, सैन्य विज्ञान

16 फरवरी पहली पाली गणित, प्रारंभिक गणित व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार

कृषि भौतिकीय एवं जलवायु विज्ञान थर्ड

दूसरी पाली --- पाली, अरबी, फारसी

17 फरवरी पहली पाली रंजन कला शस्य विज्ञान, कम्प्यूटर

दूसरी पाली सिलाई गणित

22 फरवरी पहली पाली चित्रकला चित्रकला आलेखन, चित्रकला प्रावैधिक

रंजन कला

दूसरी पाली वाणिज्य भौतिक विज्ञान

23 फरवरी पहली पाली सामाजिक विज्ञान गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी

दूसरी पाली ---- अधिकोषण तत्व, कृषि अभियंत्रण-4

25 फरवरी पहली पाली गुजराती सहित कई भाषा फल एंव खाद्य संरक्षण कई पेपर

दूसरी पाली संगीत वान नागरिक शास्त्र

26 फरवरी पहली पाली विज्ञान फल एवं खाद्य संरक्षण कई पेपर

दूसरी पाली ----- इतिहास, कृषि गणित तथा प्रारंभिक

सांख्यिकी, कृषि रसायन विज्ञान

27 फरवरी पहली पाली कम्प्यूटर अर्थशास्त्र

दूसरी पाली ---- फल एवं खाद्य संरक्षण

28 फरवरी पहली पाली संस्कृत भूगोल

दूसरी पाली --- जीव विज्ञान

1 मार्च पहली पाली --- फल एवं खाद्य संरक्षण कई पेपर

दूसरी पाली --- समाजशास्त्र

2 मार्च पहली पाली --- ---

दूसरी पाली --- अंग्रेजी