बोर्ड ने जारी किया कक्ष निरीक्षकों के लिए दिशा-निर्देश

एग्जाम के दिन सेंटर पर बैन रहेगा स्मार्ट फोन

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। मंगलवार यानी 6 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए इस बार बोर्ड की ओर से कई नए कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में शासन की ओर से भी सभी जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में बोर्ड परीक्षा के दौरान सेंटर्स पर टीचर्स के भी स्मार्ट फोन के यूज पर रोक लगाई गई है। बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षक स्कूल में स्मार्ट फोन नहीं ले जा सकेगे। परीक्षा के दौरान अगर कोई भी परीक्षक स्मार्ट फोन यूज करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

कक्ष निरीक्षक के पास करना होगा जमा

बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि अगर कोई भी कक्ष निरीक्षक स्मार्टफोन गलती से लेकर चल गया तो उसे फोन को बंद करके केन्द्र व्यवस्थापक के पास जमा कराना होगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद ही वह स्मार्ट फोन को दूबारा ले सकेगा। वहीं पूरे केन्द्र में सिर्फ केन्द्र व्यवस्थापक को स्मार्ट फोन का प्रयोग करने की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही जिले के डीएम और एसएसपी व अन्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है। जिससे परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराया जा सके। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान पहली बार एसटीएफ और एलआईयू को भी नकल रोकने के लिए तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए है। इसके पहले सिर्फ पुलिस और शिक्षा विभाग के कर्मचारी ही लगाए जाते थे। गौरतलब है कि सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ व शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सख्त रूख अपनाया है। इसी को देखते हुए 30 जनवरी को बोर्ड परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके नकल को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए है।