अंजली वर्मा ने हासिल किए  96.33 % मार्क्स
allahabad@inext.co.in (ALLAHABAD): माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के परीक्षार्थियों का आज इंतजार खत्म हो गया है। अभी कुछ देर पहले ही बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट Upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है। इस दौरान बोर्ड के इलाहाबाद कार्यालय में बोर्ड के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान हाईस्कूल का 75.16% और इंटर का 72.43% परिणाम गया है। इस दौरान हाईस्कूल से टॉपर बीबीएस शिवकुटी की छात्रा अंजली वर्मा हैं। इन्होंने 578 नंबर यानी कि 96.33 % मार्क्स हासिल किए हैं।

इंटरमीडिएट में दो छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया
वहीं इंटरमीडिएट में दो छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इसमें फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने 466 नंबर हासिल कर 93.20 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 सर्वर की व्यवस्था की है। पहली बार अप्रैल माह में रिजल्ट घोषित हुआ है। बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थी। 17 मार्च से मूल्यांकन का कार्य शुरु हुआ था। इस बार 10-10 टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक  की जाएंगी। ये कांपियां बोर्ड वेबसाइट अपलोड की जाएंगी।

 

 

National News inextlive from India News Desk