यूपी बोर्ड सचिव ने तीन कर्मचारियों को किया सस्पेंड

प्रशासनिक अधिकारी के साथ अभद्रता के विरोध में जुटे थे कर्मचारी

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच तनातनी बढ़ गई है। पाठ्य पुस्तक अनुभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात उमा शंकर श्रीवास्तव से अभद्रता का विरोध करना तीन कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। तीनों कर्मचारियों को सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने मंगलवार को सस्पेंड करते हुए स्थानांतरण भी कर दिया। तीनों कर्मचारी प्रधान सहायक रमाशंकर पाण्डेय, प्रधान सहायक सुरेश और वरिष्ठ सहायक राजू को निलंबित किया गया है। रमाशंकर को वाराणसी, सुरेश को मेरठ और राजू को गोरखपुर स्थानांतरित किया गया है।

प्रशासनिक अधिकारी से की अभद्रता

यूपी बोर्ड के पाठ्य पुस्तक अनुभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात उमा शंकर श्रीवास्तव का आरोप था कि बोर्ड के अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता की और अमर्यादित व्यवहार किया। प्रशासनिक अधिकारी के साथ अभद्रता की जानकारी होते ही बोर्ड के कर्मचारियों ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। निलंबित कर्मचारी राजू ने बताया कि उसी बात को लेकर सचिव ने कार्रवाई की। जबकि सचिव ने कर्मचारियों पर उनके सामने ही कक्ष में अधिकारी के साथ मिस बिहैव करने की बात कहते हुए कार्रवाई करने की बात कही। निलंबन की कार्रवाई के बाद कर्मचारियों ने बुधवार से आन्दोलन की चेतावनी दी है।