एनसीईआरटी के पैटर्न पर चलेगा यूपी बोर्ड का सिलेबस

15 सितंबर तक सिलेबस भेजने की तैयारी में जुटा बोर्ड

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने सिलेबस में बदलाव की तैयारी में है। बोर्ड की ओर से एनसीईआरटी पैटर्न को अपनाने के लिए लगातार कार्य चल रहा है। इसमें कई विषयों में होने वाले प्रमुख बदलाव के लिए यूपी बोर्ड की एक्सपर्ट टीम खाका बनाने में जुटी है। जिससे आगे की कवायद पूरी की जा सके। बोर्ड की ओर से तैयार सिलेबस को शासन की मंजूरी के बाद एनसीईआरटी को भेजा जाएगा। एनसीईआरटी की मंजूरी के बाद उसे यूपी बोर्ड में शामिल कर दिया जाएगा। प्रमुख विषय की किताबें एससीईआरटी की पैटर्न पर ही चलाई जाएगी।

फिर होगी पाठयक्रम समिति की मीटिंग

यूपी बोर्ड के सिलेबस में होने वाले बदलाव को लेकर बोर्ड की ओर से फिर से पाठ्यक्रम समिति की मीटिंग करायी जा रही है। ये मीटिंग चार अगस्त से शुरू हो रही है। मीटिंग में विभिन्न विषयों कृषि, व्यवसायिक शिक्षा, लैंग्वेज आदि में होने वाले बदलाव पर चर्चा होगी और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। फिर शासन की मंजूरी के बाद 15 सितंबर तक एनसीईआरटी तक भेजे जाने की तैयारी है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि एनसीईआरटी पैटर्न को अपनाने के लिए बोर्ड की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि नए सत्र में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को शामिल किया जा सके।