-बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा यूपी बोर्ड

-एक सप्ताह के अंदर केन्द्रों की फाइनल सूची बोर्ड की वेबसाइट पर होगी अपलोड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर यूपी बोर्ड लगातार जुटा है। फरवरी के फ‌र्स्ट वीक में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्रों के निर्धारण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। बोर्ड केन्द्रों की सूची फाइनल करने के बाद जिलों से केन्द्रों को लेकर आपत्तियां मांगेगा। इसके बाद आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केन्द्रों की फाइनल सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रों की सूची तैयार है। इसे शीघ्र ही जिलों को भेज दिया जाएगा, जिससे केन्द्रों को लेकर आपत्तियां मांगी जा सकें।

पांच सौ कम होगी केन्द्रों की संख्या

यूपी बोर्ड में इस बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए केन्द्रों की संख्या पिछले साल के मुकाबले करीब पांच सौ कम होगी। लास्ट ईयर जहां साढ़े आठ हजार परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वहीं इस बार परीक्षा केन्द्रों की संख्या करीब 8 हजार होगी। बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो लास्ट ईयर के मुकाबले इस बार स्टूडेंट्स की संख्या में करीब 10 लाख की कमी आयी है। जिसके कारण इस बार केन्द्रों की संख्या भी कम रहेगी। केन्द्रों को बनाते समय इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है कि डिबार स्कूलों को इसमें शामिल ना किया जा सके। इसके साथ ही स्टूडेंट्स की सहूलियत को देखते हुए स्कूल से केन्द्रों की दूरी निर्धारित मानक के अनुरूप रहे। इससे स्टूडेंट्स को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके।

फैक्ट फाइल

36,56,272

हाईस्कूल में लास्ट ईयर छात्रों की रही कुल संख्या

2982996

इंटरमीडिएट में लास्ट ईयर छात्रों की थी कुल संख्या

8,549

लास्ट ईयर हाईस्कूल के लिए बनाए गए केन्द्रों की संख्या

8444

लास्ट ईयर इंटरमीडिएट के लिए बनाए गए केन्द्रों की संख्या