कानपुर। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना और आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट में 175-175 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। ध्यान रहे कि इन शहरों में मेट्रो रेल का काम अभी शुरुआती फेज में है। बजट में नये प्रावधान होने की वजह से इस कार्य में तेजी आने की उम्मीद है।

पांच नये शहरों में चलेगी मेट्रो रेल

प्रदेश के प्रमुख शहर प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर और झांसी में मेट्रो रेल चलाने की योजना है। इन शहरों में मेट्रो रेल के शुरुआती कामकाज के लिए 150 करोड़ रुपये के लिए प्रावधान किया गया है। इन शहरों में मेट्रो रेल शुरू होने से आवागमन की सुविधा बेहतर होने की उम्मीद है।

रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ काॅरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए यूपी सरकार ने बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह आबंटन आवास एवं शहरी नियोजन मद के तहत किया गया है। नई परियोजना से दिल्ली से मेरठ आना-जाना आसान होगा।

National News inextlive from India News Desk