lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: इनमें से तीन आईपीएस को डीजी, सात को एडीजी, पांच को आईजी और 29 को डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इसके अलावा दस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। डीजी के पद पर 1988 बैच के एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा, एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार और एडीजी कोऑपरेटिव सेल असित कुमार पंडा को प्रमोट किया गया है। इसी तरह 1994 बैच के सात अफसरों को एडीजी बनाया गया है। इनमें विनोद कुमार सिंह, राजा श्रीवास्तव, ध्रुवकांत ठाकुर, सुजीत पांडेय, असीम कुमार अरुण, एलवी एंटनी देवकुमार और जय नारायण सिंह शामिल हैं। इसके अलावा 2001 बैच के आशुतोष कुमार, प्रवीण कुमार, ज्ञानेश्वर तिवारी, ओंकार सिंह और शरद सचान को आईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। प्रमोट हुए अफसरों को जल्द ही नई जगह तैनाती दी जाएगी।

29 एसपी बने डीआईजी
इसके अलावा 2005 बैच के 29 आईपीएस को एसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें मंजिल सैनी, रामकृष्ण भारद्वाज, उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जे रविन्दर गौड़, दीपक कुमार, सुभाष चंद्र दुबे, अखिलेश कुमार, विनय कुमार यादव, हीरालाल, संजय कुमार-प्रथम, अरविंद सेन, शिवशंकर सिंह, दिनेश पाल सिंह, राकेश सिंह, वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, उमेश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, विशंभर दयाल शुक्ल, श्रीपर्णा गांगुली, बलिकरन सिंह यादव, पूनम श्रीवास्तव, रामलाल वर्मा, अनिल कुमार, हरीश कुमार, हरिनारायण सिंह, दिलीप कुमार, ललित कुमार सिंह और कृष्ण बहादुर सिंह शामिल हैं। इसके अलावा 2006 बैच के दस आईपीएस को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इनमें आकाश कुलहरि, एलआर कुमार, शलभ माथुर, डॉ। मनोज कुमार, राम प्रताप सिंह, अशोक कुमार पांडेय, गंगा नाथ त्रिपाठी, साधना गोस्वामी, अनंत देव और शिव प्रसाद उपाध्याय शामिल हैं।

यूनिवर्सिटी टीचर्स को नए साल में प्रमोशन का तोहफा

आईपीएस अफसरों के सम्मेलन में सीएम योगी ने पूछा सवाल, जब कोई हस्तक्षेप नहीं तो फिर रिजल्ट क्यों नहीं

National News inextlive from India News Desk