'जो सही नाम नहीं लिखते, वे आदर्श क्या मानेंगे'

राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने डॉ.भीमराव अंबेडकर का नाम बदल कर डॉ.भीमराव रामजी आंबेडकर किए जाने पर विरोध जता रहे दलों व लोगों पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि जो लोग बाबा साहब का सही नाम नहीं लिख सकते, वह उनके आदर्शों को क्या मानेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अब इसे ठीक किया है। उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों को संविधान का आठवां शेड्यूल देखना चाहिए कि बाबा साहब ने खुद अपना नाम क्या लिखा है। उन्होंने अपने हस्ताक्षर में भीमराव रामजी आंबेडकर लिखा है। सिंह ने कहा कि जब उनका सही नाम यह है तो सही नाम लिखना चाहिए और सही नाम से ही पुकारना चाहिए। हमारी सरकार ने यही किया है। उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में अगले महीने से प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में बाबा साहब की फोटो लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सिंह ने कहा कि विरोध करने वाले दलों को देश में जितना गलत करना था, वह कर चुके हैं। अब समय आया है कि देश सही इतिहास जाने, सही लोगों के नाम से जाने और सही सिद्धांतों पर चले, न कि देश और राज्य एक-एक परिवार के नाम से चले।  

'भाजपा लोगों का बांट रही ध्यान'

प्रदेश सरकार के डॉ. आंबेडकर का पूरा नाम लिखने के फैसले पर मायावती ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। भाजपा अब लोगों का ध्यान बांटने के लिए ओछे हथकंडे अपना रही है। बाबा साहब अपने पूरे जीवन दलित हितों की लड़ाई लड़ते रहे और करोड़ों लोग उनके नाम के पहले परम पूज्य लगाते हैं। भाजपा एंड कंपनी को इससे उसी तरह से तकलीफ होती है, जैसे मुझे लोगों द्वारा बहनजी कह कर संबोधित करने से उनके पेट में दर्द शुरू हो जाता है। मायावती ने कहा कि गांधी जी को उन के पूरे नाम मोहनदास करमचंद गांधी से संबोधित नहीं किया जाता है और सरकारी विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी भी नहीं लिखा जाता है। ऐसे में बाबा साहब डा। आंबेडकर के नाम पर ही राजनीति क्यों की जा रही है? उन्होंने कहा कि भीमराव आंबेडकर का नाम बदल कर इसको दलित कार्ड केरूप में प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मायावती का कहना है कि बाबा साहब अधिकतर अपना नाम बीआर अंबेडकर लिखा करते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवादी, सांप्रदायिक व जहरीली सोच को छोड़कर देशहित का ध्यान रखे।

National News inextlive from India News Desk