हर चुनाव में मतदान का कर्तव्य निभाया
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : राज्यपाल राम नाईक ने महाराष्ट्र विधान परिषद के मुंबई स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए मतदान करने की अपनी तीव्र इच्छा जताते हुए निर्वाचन आयोग से मतपत्रिका भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब तक मैंने हर चुनाव में मतदान का कर्तव्य निभाया है। इस बार भी मैं मतदान के लिए उत्सुक हूं। यूपी का राज्यपाल होने के नाते डाक मतदान की सुविधा होनी चाहिए। इस आशय का पत्र उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत को भेजा है। उल्लेखनीय है कि 25 जून, 2018 को महाराष्ट्र विधान परिषद के मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान निर्धारित है।

विशेष मतदाताओं का है अधिकार

जनप्रतिनिधि कानून के तहत राज्यपाल व उनकी पत्नी कुंदा नाईक 'विशेष मतदाता ' माने जाते हैं। जिस प्रकार अन्य स्थान पर तैनात रहने वाले रहने वाले सरकारी कर्मचारी डाक द्वारा मतदान कर सकते हैं उसी प्रकार का अधिकार विशेष मतदाताओं को भी होता है। अक्टूबर 2014 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के समय भी नाईक व उनकी पत्नी ने डाक द्वारा मतदान किया था। राज्यपाल को मुंबई से प्रत्याशी अमित मेहता ने दूरभाष पर सूचित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के साथ हुई एक बैठक में यह बताया गया है कि स्नातक चुनाव में भी डाक द्वारा मतदान करने की सुविधा है। नियम के अनुसार मतदान के दस दिन पूर्व डाक मतपत्रिका की मांग करनी होती है। राज्यपाल ने अपनी अर्जी निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश पाटील को भेजी थी पर उन्होंने सूचित किया कि स्नातक चुनाव में डाक द्वारा मतदान करने का प्रावधान नहीं है। इसी वजह से राज्यपाल ने अब सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है।

सुहाना होगा मौसम : जल्द ही सक्रिय होगा दक्षिण-पश्चिमी मानसून , इन राज्यों में होगी बारिश

नीति आयोग की बैठक में CM योगी ने गिनाई तरक्की, इन क्षेत्रों में प्रदेश ने मारी बाजी

 

National News inextlive from India News Desk