-फरवरी 2019 में होने वाले यूपी आर्थोकॉन के ब्रोशर का किया गया विमोचन

BAREILLY :

ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन को शहर में यूपी ऑर्थोकॉन कराने का 27 वर्ष बाद मौका मिला है। आर्थोकॉन में शामिल होने के लिए यूपी के करीब 600 डॉक्टर्स शहर पहुंचेगे। कार्यक्रम का आयोजन फरवरी 2019 में होगा। यह जानकारी आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर प्रर्मेन्द्र माहेश्वरी, डॉ। सत्येंद्र सिंह, डॉ। विनोद पागरानी, डॉ। आरके श्रीवास्तव, डॉ। मनोज हिरानी, डॉ। आदित्य माहेश्वरी और वरुण अग्रवाल ने खुशलोक हॉस्पिटल में ऑर्थोकॉन के ब्रोशर के विमोचन के दौरान दी।

कमेटी का हुआ गठन

आर्थोकॉन के आयोजन के लिए डॉक्टर्स की एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी कोर कमेटी में डॉ। प्रमेन्द्र माहेश्वरी व डॉ। सत्येन्द्र सिंह ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन, डॉ। विनोद पागरानी ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री, डॉ। मनोज हिरानी ज्वाइंट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री, डॉ। आदित्य महेश्वरी को कोषाध्यक्ष, डॉ। एपी अग्रवाल चीफ एडवाइजर, डॉ। आरके श्रीवास्तव एडवाइजर, डॉ। केशव अग्रवाल मुख्य संरक्षक, डॉ। एसके मुखर्जी और डॉ। रवि मेहरा को संरक्षक बनाया गया है। आईएमए अध्यक्ष ने बताया कि आर्थोपेडिक एसोसिएशन के सभी सदस्यों को अलग-अलग विभाग की जिम्मेदारियां दी गई हैं। डॉ। सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ। अतुल श्रीवास्तव, प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ। जमाल अशरफ एवं डॉ। आशीष कुमार को भी कोर कमेटी में रखा गया है।