दिल्ली में 25 फरवरी को स्कॉच आर्डर आफ मेरिट अवार्ड से यूपी पुलिस होगी सम्मानित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पब्लिक के लिए लांच यूपी कॉप एप को एडीजी जोन स्तर पर प्रथम स्थान मिला है। जोन को प्रथम स्थान मिलने पर एडीजी जोन एसएन साबत ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है। बता दें कि इस एप के जरिए कोई भी घर बैठे अपनी समस्या दर्ज करा सकता है।

900 ने किया आवेदन

एडीजी जोन एसएन साबत ने बताया कि जोन स्तर पर इस एप के जरिए कुल 900 लोगों ने स्कॉच आर्डर आफ मेरिट अवार्ड के लिए आवेदन किया था। एप के जरिए लोग वाहन चोरी, लूट, स्नैचिंग, साइबर अपराध व नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। डीजी स्तर पर इस कार्य के लिए प्रशंसा की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में 25 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में स्कॉच आर्डर आफ मेरिट अवार्ड से यूपी पुलिस को सम्मनित किया जाएगा। एडीजी ने जोन कार्यलय में तैनात सोशल मीडिया सेल में नियुक्त निरीक्षक रवि भूषण श्रीवास्तव, उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, आरक्षी वेद प्रकाश तिवारी, आरक्षी आलोक कुमार सिंह को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हुए सम्मानित करने की बात कही है।