- आज से शुरू होगा वोटर लिस्ट में नाम अपडेट कराने का सिलसिला

- एरिया में रहेंगे बूथ लेवल ऑफिसर, नए नाम जोड़ने के साथ पुराने नाम भी किए जाएंगे अपडेट

GORAKHPUR: नई वोटर लिस्ट अपडेशन और उसमें छांट-बीन का काम शुरू हो चुका है। 2017 में प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर इलेक्शन कमिशन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए 18 सितंबर से सभी जगह नए वोटर्स बनाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत हो रही है। डीएम संध्या तिवारी ने बताया कि ईसीआई के निर्देशानुसार 15 सितंबर को निर्वाचक नामावलियों की वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके लिए विशेष अभियान 18 सितंबर रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। शाम 4 बजे तक चलने वाले इस स्पेशल कैंप में बीएलओ मौजूद रहेंगे और ऐसे मतदाता से जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, उनसे फॉर्म 6 भरवाकर आगे की कार्रवाई करेंगे। इसके बाद वह अपने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में इसे फीडिंग के लिए उपलब्ध्ा कराएंगे।

डीएम ने सभी से मांगा सहयोग

वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए डीएम ने सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मन्त्री और गणमान्य व्यक्तियों से इसमें सहयोग करने की अपील की है। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम अंकित कराने के लिए मोटीवेट करें ताकि किसी का नाम वोटर लिस्ट से छूट न जाए। अगर किसी को कोई प्रॉब्लम होती है, तो वह जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर अपनी प्रॉब्लम दूर करवा सकता है।

हेल्प लाइन नंबर

जिला निर्वाचन कार्यालय - 0551-2333416,

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी - 9454418051

उप जिला निर्वाचन अधिकारी - 9454417615

विधानसभा 320 कैंपियरगंज

एसडीएम कैंपियरगंज - 9454416219

तहसीलदार कैंपियरगंज - 9454416228

321 पिपराइच विधानसभा

बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी - 9453778300

तहसीलदार सदर - 9454416222,

322 गोरखपुर शहर

एसडीएम सदर 9454416215

तहसीलदार सदर 9454416222

323 गोरखपुर ग्रामीण

अपर उप जिलाधिकारी सदर - 9454416246

तहसीलदार सदर - 9454416222

324 सहजनवां

उपजिलाधिकारी सहजनवां - 9454416220

तहसीलदार सहजनवां - 9454416229

325 खजनी

उप जिलाधिकारी खजनी - 9454416221

तहसीलदार खजनी - 9454416230

326 चौरी चौरा

उपजिलाधिकारी चौरीचौरा - 9454416218

तहसीलदार चौरीचौरा - 9454416227

327 बांसगांव

उपजिलाधिकारी बांसगांव - 9454416216

तहसीलदार बांसगांव - 9454416224

328 चिल्लूपार

उपजिलाधिकारी गोला - 9454416217

तहसीलदार गोला - 9454416226