-यूपीएसईई के लिए सात सेंटर्स पर हुए एग्जाम में शामिल हुए 18402 परीक्षार्थी, ट्रैफिक जाम की चपेट में रहा शहर

varanasi@inext.co.in

VARANASI

इंजीनियरिंग कालेजेज में एडमिशन के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2019 (यूपीएसईई) रविवार को तीन शिफ्ट में हुई. इसमें कुल 18402 परीक्षार्थियों के लिए वाराणसी सहित जौनपुर व मीरजापुर में 17 सेंटर बनाए गए थे. एग्जाम में सबसे अधिक मशक्कत मैथ्स को सुलझाने में करनी पड़ी, वहीं केमिस्ट्री व फिजिक्स ने भी परीक्षार्थियों के माथे पर बल ला दिया.

85 परसेंट हुए अपीयर

संडे के दिन परीक्षा आयोजित थी, बावजूद इसके विभिन्न एरिया में परीक्षा से पहले व बाद में घंटों ट्रैफिक जाम लगा रहा. चिलचिलाती धूप व उमस ने भी परीक्षार्थियों के धैर्य की परीक्षा ली. फ‌र्स्ट शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11 बजे, दूसरा शिफ्ट सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे व तीसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक हुई. परीक्षा आयोजक संस्था डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी को नोडल सेंटर बनाया था. वाराणसी, जौनपुर व मीरजापुर में परीक्षा कराने के लिए नोडल अधिकारी संस्थान के वाइस चैयरमैन अमित मौर्य थे. उन्होंने बताया कि सभी सेंटर्स पर करीब 85 परसेंट परीक्षार्थी उपस्थित रहे.