वाशिंगटन (रॉयटर्स)। अमेरिकी विदेश विभाग के एक बड़े अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का समय फिलहाल तय नहीं है लेकिन लंबे समय तक उन्हें वहां रखा भी नहीं जायेगा। अधिकारी के बयान यह संकेत दे रहे हैं कि जब तक सीरिया में खूंखार आतंकी संगठन ISIS का खात्मा नहीं हो जाता तब तक सैनिकों की वापसी नहीं होगी। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी धीरे-धीरे होगी और अपने कुर्द सहयोगियों की रक्षा करेंगे। वहीं मिडिल ईस्ट की यात्रा पर गए अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि इस हफ्ते तक सैनिकों की वापसी हो जाएगी।

फैसले के बाद जिम मैटिस ने दिया इस्तीफा
अधिकारी ने कहा, 'हमने अभी सीरिया से अमेरिकी सैनकों की वापसी समय का निर्धारित नहीं किया है। जब तक हम और हमारे सहयोगी आईएसआईएस पर पूरी तरह से दबाव नहीं बना लें तब तक सैनिकों को वहीं रखा जायेगा क्योंकि हम आतंकवादियों को कोई मौका नहीं देना चाहते हैं।' बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खतरनाक आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ अपनी जीत दर्ज करने का एलान करते हुए सीरिया में तैनात अपने 2,000 सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। उनके इस फैसला का अमेरिकी संसद में जमकर विरोध किया गया था। यहां तक जिम मैटिस ने इस फैसले के बाद अपने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा भी दे दिया था। संसद में सदस्यों का कहना था कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद सीरिया के अंदर तुर्की को कुर्द बलों के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ने में काफी फायदा होगा।

मैक्सिको बॉर्डर पर प्रवासियों को रोकने के लिए इस सप्ताह के अंत तक तैनात हो जाएंगे 7000 से अधिक अमेरिकी सैनिक

International News inextlive from World News Desk