पाकिस्तान ने सख्त कदम उठाये हैं
वाशिंगटन (आइएएनएस)।
अमेरिका ने पाकिस्तान को उन देशों की सूची से हटा दिया है, जहां मानव तस्करी के मामलों पर निगरानी रखी जाती है। अब उसे उन राष्ट्रों में शामिल कर लिया गया है, जहां आए दिन प्रगति देखी जा रही है। डॉन अखबार ने अमेरिकी विदेश विभाग का हवाला देते हुए बताया है कि मानव तस्करी रोकने के लिए पाकिस्तान हालांकि सामान्य मानकों को पूरा नहीं कर रहा है लेकिन फिर भी इसने इसके खिलाफ सख्ती दिखाई है। इस मसले पर विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि आधुनिक युग में तस्करी के लिए कोई जगह नहीं है। और मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले वर्षो में अमेरिकी नेतृत्व इसे खत्म करने के लिए प्रयास करता रहेगा।

सरकार ने सराहनीय कदम उठाए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश विभाग का कहना है कि पिछले सेशन की तुलना में इस बार सरकार ने सराहनीय कदम उठाए हैं। इसी के चलते पाकिस्तान को उन देशों की श्रेणी में शामिल किया गया है, जो लगातार प्रगति कर रहे हैं। बता दें कि अमेरिकी प्रशासन ने यह फैसला पेरिस में वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) द्वारा पाकिस्तान को निगरानी सूची में डालने के ठीक दो दिन बाद लिया है।

'ग्रे लिस्ट' में पाकिस्तान को डाल दिया गया
बता दें कि पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने आतंकवाद को आर्थिक मदद मुहैया कराने वाले देशों की सूची 'ग्रे लिस्ट' डाल दिया है। एफएटीएफ की ग्रे या ब्लैक लिस्ट में शामिल होने के बाद किसी देश को इंटरनेशनल संस्थाओं द्वारा कर्ज मिलने में काफी परेशानी होती है। इसके साथ ही मल्टीनेशनल कंपनियां भी उन देशों में निवेश करने से कतराती हैं।

परवेज मुशर्रफ ने अपनी सियासी पार्टी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

90 पाकिस्तानियों को मिली भारत की नागरिकता

International News inextlive from World News Desk