संघ और सरकार के बीच समन्वय बैठक

lucknow@inext.co.in

Lucknow: सूबे में मंत्रिमंडल और पार्टी प्रदेश संगठन में फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली जा रहे हैं जहां वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। देर शाम राजधानी में संघ और सरकार के बीच समन्वय बैठक भी होनी है जिसमें इस पर चर्चा होने की संभावना है। फिलहाल यह तय है कि जल्द ही पार्टी में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

राजधानी आएंगे शाह

इसके अलावा जुलाई के पहले हफ्ते में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी राजधानी आएंगे। यहां वे भाजपा के संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत शहर के चुनिंदा लोगों से मुलाकात करेंगे और उन्हें केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताएंगे। इस दौरान मंत्रिमंडल में फेरबदल और पार्टी संगठन में बदलाव पर भी मंथन हो सकता है। पार्टी पदाधिकारियों ने जहां अमित शाह के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी हैं तो मंत्रिमंडल में जगह बनाने को विधायकों ने वरिष्ठ नेताओं के पास चक्कर लगाना शुरू कर दिया है। फिलहाल राज्य सरकार जुलाई के पहले हफ्ते में ही सरकारी विभागों की संख्या कम करने की तैयारी में है जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम रूप दिया जा सकता है। 

पाकिस्तानी जनरल की तस्वीर जलाने वाले को CM योगी ने दी Y प्लस सिक्योरिटी

लखनऊ का गोमती रिवरफ्रंट अब सजेगा रामायण - महाभारत की थीम पर

National News inextlive from India News Desk