- सीएम के बाद वित्त मंत्री ने भी तैयार किया अपना मोबाइल एप

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद अब संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रकाश पंत से आम लोग अपनी परेशानियों व समस्याओं के लिए हाईटेक तरीके से सीधा संवाद कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्ले स्टोर के जरिये प्रकाश पंत मोबाइल एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। वित्त मंत्री का एप पीएम के नमो एप से भी जोड़ा गया है।

वित्त मंत्री के कार्यक्रम होंगे लाइव टेलीकास्ट
संडे को राजपुर रोड स्थित एक होटल में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने अपने जन्मदिवस पर अपने नाम का मोबाइल एप लांच करने की घोषणा की। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एप की जानकारी देते हुए कहा कि इस मोबाइल एप के जरिये कोई भी व्यक्ति उनसे सरकारी समस्याओं को लेकर सीधे संवाद स्थापित कर सकता है। एप में सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी रहेगी। उनके विभागों में चल रही गतिविधियों को भी मोबाइल एप के जरिये लोगों तक शेयर किया जाएगा। वहीं उनके सभी राजनीतिक कार्यक्रमों का भी लाइव टेलीकास्ट देखने को मिल पाएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि इस एप के जरिये कोई भी व्यक्ति उनके विभागों के संबंध में अपनी राय व सुझाव देने के साथ ही अपनी शिकायत व समस्या भी उन्हें साझा कर सकता है। समाधान के बारे में भी शिकायतकर्ता को ऑनलाइन ही सारी जानकारी मिल जाएगी। कहा, अभी तक सभी जनता से अपनी मन की बात कहते हैं। अब इस एप के माध्यम से जनता भी उनसे अपने मन की बात कह सकेगी। इस दौरान वित्त मंत्री ने अपने बर्थडे पर केक भी काटा। कार्यक्रम में आरएसएस के नेता एलपी जायसवाल, भाजपा नेता पुनीत मित्तल, डा। आरके जैन आदि भी मौजूद रहे।