- लगातार तीन दिन से लेट चल रही समय से पहले पहुंचने वाली ट्रेन

- यात्रियों की बढ़ी परेशानी, बेवजह प्लेटफार्म पर करना पड़ रहा इंतजार

GORAKHPUR: एनई रेलवे रूट की अहम ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस रूट बढ़ते ही लेट चलने लगी है। निर्धारित समय से पहले पहुंचने वाली यह ट्रेन तीन दिन से लगातार लेट पहुंच रही है। इसकी वजह से पैसेंजर्स की परेशानी बढ़ गई है। बेवजह ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। पहले दिन गुरुवार को ही सहरसा से चलने के बाद 12553 वैशाली एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। दूसरे दिन यह ट्रेन 3.39 घंटे लेट हो गई। तीसरे दिन शनिवार को भी लगभग 35 मिनट की देरी से गोरखपुर से रवाना हुई। यह तब है जब रेलवे बोर्ड खुद इस ट्रेन के परिचालन, समय पालन और साफ-सफाई की निगरानी करता है।

सुविधा के साथ बढ़ी परेशानी

आम यात्रियों की सुविधा और आय बढ़ाने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस का रूट बढ़ाकर सहरसा से कर दिया है। अब यह ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली के बीच चल रही है। इस फैसले से यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा तो बढ़ गई है, लेकिन बरौनी से आगे छपरा, गोरखपुर, लखनऊ के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जानकारों के अनुसार सहरसा से यह ट्रेन सुबह 6.15 बजे ही रवाना हो जा रही। जबकि रात 8.30 बजे पहुंच रही है। लेट होने पर और अधिक समय लग जा रहा। रेक की धुलाई-सफाई के लिए भी समय नहीं मिल पा रहा।

ट्रेनों के समय पालन की निगरानी बढ़ा दी गई है। समय पालन बेहतर हुआ है। जल्द ही वैशाली का समय पालन भी दुरुस्त हो जाएगा।

- संजय यादव, सीपीआरओ, एनई रेलवे