छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जमशेदपुर वन प्रमंडल द्वारा शनिवार को 69वां वन महोत्सव का आयोजन मानगो वन परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पीसीसीएफ विकास सतनाम सिंह बधावन उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित स्कूली बच्चों व वनकर्मियों को संबोधित करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा जरूरी है बचे हुए जंगलों का संरक्षण करना। मंत्री ने कहा कि हम आज सड़कों के चौड़ीकरण व विकास के नाम पर हजारों पेड़ काट रहे हैं, जिसका भयंकर प्रभाव आने वाले दिनों में दिखाई देगा। बड़े और पुराने पेड़ों को काटने के बाद हम भले ही पौध रोपण करते हैं, लेकिन इससे पुराने पेड़ों की भरपाई कभी नहीं हो सकती। सभा को पीसीसीएफ सतनाम सिंह बंधावन, आरसीसीएफ, सीएफ ने भी संबोधित किया और हर नागरिक को अपने जीवन काल में पौधरोपण की सलाह दी ताकि आने वाले पीढि़यों को हम एक स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण दे सकें। इसके पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों ने पृथ्वी उद्यान में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में डीएफओ सबा आलम अंसारी, एसीएफ सुशील उरांव, मानगो के रेंजर रामबाबू कुमार, दलमा के रेंजर आरपी सिंह, भाजपा नेता विकास सिंह, संध्या नंदी, विजय तिवारी, अर्जुन शर्मा, दिनेश चंद्रा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।