दोनों विधानसभा क्षेत्र में जिन प्रत्याशियों को मिली बढ़त, उन्होंने लहराया जीत का परचम

सिवालखास में जयंत की जीत, लोकसभा चुनाव क्षेत्र में हार गए गठबंधन प्रत्याशी

Meerut : जनपद की सरधना और हस्तिनापुर विधानसभा के वोटर्स ने जिन प्रत्याशियों पर दांव खेला वे लोकसभा सीट पर जीत का सेहरा बांधकर आए. हालांकि सिवालखास विधानसभा से रालोद (गठबंधन) प्रत्याशी जयंत चौधरी को बढ़त मिली किंतु वे लोकसभा क्षेत्र में जीत हासिल नहीं कर सके.

मलूक नागर को मिली बढ़त

मेरठ जनपद की बिजनौर संसदीय क्षेत्र की हस्तिनापुर विधानसभा के गठबंधन के प्रत्याशी मलूक नागर बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह से 5743 मतों से आगे रहे.

2019

मलूक नागर, बसपा (गठबंधन)-109730

कुंवर भारतेंद्र सिंह, भाजपा-103987

अंतर-5343

2014

कुंवर भारतेंद्र, भाजपा-102425

शाहनवाज राणा, सपा-46480

अंतर-55,945

जयंत को नहीं मिला फायदा

जनपद की बागपत लोकसभा में शामिल सिवालखास विधानसभा से रालोद (गठबंधन) प्रत्याशी जयंत चौधरी को विधानसभा से 34,773 वोट की बढ़त मिली हालांकि वे इस बढ़त नहीं रख सके और लोस सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह ने जीत हासिल की.

2019

जयंत चौधरी (रालोद, गठबंधन) 1,28,063

डॉ. सत्यपाल सिंह (भाजपा) 93,290

अंतर 34,773

2014

डॉ. सत्यपाल सिंह (भाजपा)-72,771

अजीत सिंह (रालोद)-44,639

अंतर 28132

सरधना में भाजपा की लहर

मेरठ जनपद की मुजफ्फनगर लोकसभा सीट में शामिल सरधना विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिली है. भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान ने यहां से 7,107 वोट्स की लीड हासिल की है.

2019

डॉ. संजीव बालियान (भाजपा) 117530

अजित सिंह रालोद (गठबंधन) 110403

अंतर 7107

2014

संजीव बालियान (भाजपा) 126620

कादिर राणा (बसपा) 63769

अंतर 62,851