features@inext.co.in

KANPUR: घर में कोई ऐसी पेंटिंग न लगी हो जो हिंसा दर्शाती हो। ऐसी भी न हो जिसमे जंगली जानवर लड़ रहे हो।

-फूलों, फ्रूट्स की पेंटिंग लगाएं। ऐसी पेंटिंग हो सकती है जिसमें किसी तरह के प्रेरणात्मक भाव हों।

-मेन गेट में किसी भी देवी देवता की फोटो, पोस्टर न लगाएं।

-घर में पिओनिया के फूलो की पेंटिंग लगाना अच्छा लगता है। घर में यदि कोई विवाह लायक है तो उसके शयन कक्ष में अवश्य लगायें।

-जीवन में स्वयं के प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए शेर की पेंटिंग लगा सकते हैं।

-दौड़ते हुए घोड़ो का पोस्टर लगाना भी अच्छा होता है। धन्वंतरी जी की फोटो या पेंटिंग उत्तर पुर्व में लगायें ।।।। अच्छे स्वास्थ्य के लिए।

-घर में हरियाली ...(सीनरी) की पेंटिंग लगाना शुभता देता है।

-व्यक्तियों के खाते पीते, खेलते हुए या किसी पार्टी, समारोह की पेंटिंग घर में पूर्व में लगायें। पहाड़ों, मैदानों की पेंटिंग स्वयं में स्थिरता के लिए लगायें।

-घर में कोई भी पेंटिंग लगाते समय ये ध्यान दें कि उसमें किसी भी तरह की निराशा या नकारात्मकता के भाव न हïों। किसी भी देवी देवता की पेंटिंग हर जगह न लगाएं।

-डूबते हुए जहाज की, डूबते हुए सूरज की पेंटिंग घर में न लगाएं।

-घर के ड्राइंग रूम में फूलों की पेंटिंग पश्चिम दीवार पर अवश्य लगायें।

प्रेम पंजवानी

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk