- अतिक्रमण करने में 6 के खिलाफ FIR

VARANASI

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को म् लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इन्होंने सड़क किनारे नाली पर अवैध रुप से कब्जा कर उस पर दीवार बना दिया था। संयुक्त टीम में शामिल उच्चाधिकारियों ने उनके खिलाफ अतिक्रमण का मुकदमा चेतगंज और सिगरा थाने को दर्ज करने का निर्देश दिया।

डीएम भी थे मौजूद

सुबह क्क् बजे ताड़ीखाना तिराहे पर अभियान शुरु हुआ। इस दौरान डीएम योगेश्वर राम मिश्र भी मौजूद थे। चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मण्डी तिराहा, अंधरापुल चौराहा, मरी माई तिराहा, लोहामण्डी चौराहा और मलदहिया चौराहा होते हुए जय सिंह चौराहा तक सड़क से अतिक्रमण हटाया गया। टीम में पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश चन्द्र रावत, उप जिला मजिस्ट्रेट अभय गुप्ता एवं नगर निगम अधिकारी अमरेन्द्र गौतम व एक सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग और क्षेत्राधिकरी चेतगंत, टीआई जगत राम कनौजिया, थानाध्यक्ष सिगरा, प्रभारी निरीक्षक चेतगंज उपस्थित थे।

आज यहां चलेगा हथौड़ा

अभियान के तहत चौथे दिन रविवार को रोडवेज, धर्मशाला तिराहा, इंग्लिशिया लाइन तिराहा, साजन तिराहा, माल गोदाम रेलवे स्टेशन, पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.