एसएसपी ने मीटिंग कर मालखाना हेड मोहर्रिर को दिए निर्देश

Meerut. आने वाले 45 दिनों में सभी थानों से जब्त वाहनों को हटाया जाएगा. विभिन्न अपराधों में शामिल वाहनों, चोरी के वाहन, एक्सीडेंटल आदि वाहनों के जमावड़े ने थानों का हुलिया बिगाड़ रखा है. शनिवार को जनपद के सभी थानों के मालखाना हेड मोहर्रिर के साथ बैठक कर एसएसपी नितिन तिवारी ने सभी को ये आदेश दिए हैं.

लिस्ट बनाकर होगी कार्यवाही एसएसपी ने कहा कि थानों में खड़े वाहन किसी न किसी केस से जुड़ी प्रॉपर्टी हैं. ऐसे में सभी हेड मोहर्रिर को एक-एक वाहन का रिकार्ड चेक कर संबंधित कोर्ट के समक्ष वाहन की नीलामी के लिए आवेदन देना होगा. कई वाहन तो थानों में ऐसे खड़े हैं, जिनके केस का डिस्पोजल हो गया है. ऐसे में एक-एक वाहन का डोजियर तैयार कर उसका निस्तारण कोर्ट में पैरवी करके करना होगा. एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में वे स्वयं थानों में दौरा कर वाहनों को हटाने के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा करेंगे. गौरतलब है कि बड़ी संख्या में वाहन थानों में खड़े हैं.