agra@inext.co.in

AGRA : हरीपर्वत क्षेत्र में शातिरों ने महिला के एकाउंट से 43 हजार रुपये पार कर दिए। मिनी स्टेटमेंट निकालने पर महिला को इसकी जानकारी हुई। उसने कस्टमर केयर पर कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं लगा। रविवार को छुट्टी होने के कारण महिला परेशान है। उसे आशंका है कि कहीं शातिर उसके एकाउंट को खाली न कर दें। पीडि़ता ने थाना हरीपर्वत में शिकायत की है।

निकालने गई थी कैश

चारसू दरवाजा, घटिया आजम खां निवासी लता शर्मा पत्नी जितेंद्र शर्मा का इलाहाबाद बैंक में एकाउंट है। पति राजकीय महिला महाविद्यालय, आंवलखेड़ा में कर्मचारी हैं। लता शर्मा शनिवार रात को एटीएम से दस हजार रुपये निकालने गईं। उन्होने दो-तीन एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन रुपये नहीं निकले।

पुलिस से लगाई गुहार

लता शर्मा ने तुरंत एटीएम पर लिखे टोल फ्री नम्बर पर कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं लगा। इसी के बाद वह घबरा गईं। चूंकि संडे होने के चलते बैंक भी बंद थीं। कई बार कॉल मिलाने पर भी कॉल नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने सीधे थाना हरीपर्वत में शिकायत की।

लिमिट से अधिक निकासी

पीडि़ता के मुताबिक उनके कार्ड की लिमिट 40 हजार रुपये है। इसके बाद भी किसी ने 3 हजार रुपये और निकाल लिए। अब उन्हें ये डर सता रहा था कि शातिर कहीं एकाउंट से और कैश न निकाल लें। पीडि़ता के मुताबिक उनके एकाउंट में एक लाख 17 हजार रुपये थे, जिसमें से 74 हजार ही बचे हैं।

संडे को नहीं मिलती मदद

साइबर के शातिर अक्सर रविवार के दिन ही इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं, क्योंकि पीडि़त की तुरंत मदद नहीं हो पाती। संडे को बैंक और अन्य कार्यालय भी बंद रहते हैं। फिर भी टोल फ्री पर कॉल करने पर कार्ड ब्लॉक हो जाता है, लेकिन इस बार नहीं हुआ। इसके चलते पीडि़ता परेशान थी।

मिनी स्टेटमेंट निकालने पर हुई जानकारी

शनिवार को रुपये न निकलने पर वह घर वापस लौट गईं। रुपये न निकलने की वजह से वह परेशान थीं क्योंकि उनके एकाउंट में रुपये थे। रविवार की सुबह वह फिर से एटीएम पर गई और मिनी स्टेटमेंट निकाला। स्टेटमेंट देखते ही होश उड़ गए। स्टेटमेंट में 43 हजार रुपये निकले हुए पाए। जबकि एटीएम कार्ड उनके पास था। रुपये 6 बार में निकले थे।

Crime News inextlive from Crime News Desk