फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए हाल ही में विद्या मीडिया से रूबरू हुईं। अपने किरदार पर रौशनी डालते हुए विद्या ने कहा, ''द डर्टी पिक्चर में दर्शकों को मेरा एक नया रूप देखने को मिलेगा। फ़िल्म में मेरा रोल ज़रूर बोल्ड है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं डर्टी हो गई हूं। फ़िल्म का नाम 'द डर्टी पिक्चर’ है लेकिन फ़िल्म में किसी भी तरीके की कोई गंदगी नहीं है। अगर कोई इस फ़िल्म को गन्दा कह रहा है तो गंदगी उसके दिमाग में है.''

विद्या कहती हैं कि उनके परिवार और दोस्तों को तो फ़िल्म में उनका लुक ख़ूब भाया है। विद्या कहती हैं, ''मेरे दोस्त तो अब मुझे बुम्बाट बालन कह कर बुलाने लगे हैं, यहां तक कि अब वो मुझे मैसेज भी बुम्बाट बालन के नाम से ही भेजते हैं.'' विद्या की अगर माने तो उन्हें ये फ़िल्म करने में बड़ा मज़ा आया। विद्या कहती हैं कि इस फ़िल्म में उन्होंने वो सब किया है जो 80 के दशक की फ़िल्म में हुआ करता था।

जब विद्या से पूछा गया कि क्या 'द डर्टी पिक्चर' सिल्क स्मिता पर आधारित है, तो विद्या बोलीं, ''फ़िल्म सिल्क स्मिता से प्रेरित ज़रूर है लेकिन ये पूरी तरह उन पर आधारित नहीं है। सिल्क 80 के दशक की एक लोकप्रिय अदाकारा थीं। वो भीड़ का हिस्सा नहीं थीं, वो सबसे अलग थीं इसलिए आज भी वो लोगों को याद हैं.''

द डर्टी पिक्चर की कहानी लिखी है रजत अरोड़ा ने। विद्या कहती है, ''जब रजत ये कहानी लिख रहे थे तब उनके ज़हन में सिल्क थी लेकिन साथ ही उनके दिमाग में दक्षिण भारत की कई और ऐसी अभिनेत्रियां थी जो अपने डांस के लिए जानी जाती थी। ये कहानी उन सभी अभिनेत्रियों की भी कहानी है.''

फ़िल्म में विद्या के साथ हैं नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाश्मी और तुषार कपूर। विद्या बताती हैं कि नसीरुद्दीन शाह जैसे मंझे हुए कलाकार के साथ काम करना अपने आप में एक बड़ी बात है। विद्या कहती है, ''पहले इश्किया और अब द दिर्टी पिक्चर करने के बाद मुझे नसीर साहब से थोडा कम डर लगने लगा है। पहले मैं उनसे बहुत डरती थी। नसीर साहब इतने महान कलाकार है उनके साथ काम करना अपने आप में एक गर्व की बात है.''

द डर्टी पिक्चर रिलीज़ हो रही है 2 दिसंबर को। दिलचस्प बात ये कि 2 दिसंबर सिल्क स्मिता का जन्म दिवस भी है।

International News inextlive from World News Desk