KANPUR: वेडनेसडे को केस्को की टीम ने ओमपुरवा, चरारी में छापा मारा। छापे के दौरान एक दर्जन घरों में बिजली चोरी होती पकड़ी। ख् लोगों के यहां मीटर बाईपास कर बिजली चोरी की जाती मिली। जबकि क्0 लोग कटिया डालकर बिजली कर रहे थे। विजिलेंस टीम के मुताबिक सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसडीओ आरके परमार ने बताया कि एसी मिस्त्री से कटिया से एसी चलाते मिला है। उसके खिलाफ भी एफआईआर कराई गई है.इस दौरान इंस्पेक्टर पीके शर्मा, जेई वीएन तिवारी, एसई सुरेश कुमार सिंह मौजूद थे।

---------

गुल रहेगी लाइट

यन्हृक्कक्त्र: थर्सडे को सुबह 8 बजे से शाम ब् बजे तक न्यू आजाद नगर, इंद्रा नगर, गुप्ता सोसाइटी, जीटी रोड, रामलीला पार्क की लाइट गुल रहेगी। इसी तरह सुबह क्0 से दोपहर फ् बजे तक मछरिया, बजरगंपुरी, यशोदा नगर में पॉवर शटडाउन रहेगा। वहीं थर्सडे को सुबह क्क् से दोपहर फ् बजे तक तिलक नगर, खलासी लाइन, सिविल लाइन्स, परमट, लाइट हाउस, ऑफिसर्स कालोनी की गुल रहेगी.केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक ट्री ट्रिमिंग, वीसीबी व ब्रेकर बदलने के लिए पॉवर शटडाउन लिए गए हैं।

----------

सेवा समस्या समाधान दिवस

यन्हृक्कक्त्र : शासन से आए आदेश के बाद हर महीने के चौथे बुधवार को सेवा समस्या समाधान दिवस मनाया जाएगा। ग्राम्य विकास आयुक्त के आए निर्देश के बाद ग्राम्य विकास विभाग में क्क् बजे से क् बजे तक समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिला विकास अधिकारी प्रद्युम्न कुमार यादव ने बताया कि इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।