लूटपाट के लिए तीन किसानों को बनाया था बंधक

सूचना पर भी मौके पर नहीं पहुंची थाना पुलिस

रोहटा : थाना क्षेत्र के गांव पूठखास में शनिवार शाम बदमाशों ने लूट के इरादे से तीन किसानों को बंधक बना लिया किसी तरह एक किसान बदमाशों के चंगुल से निकल भागा. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी की तो वह फाय¨रग करते हुए फरार हो गए आरोप है कि रोहटा थाना पुलिस कई बार सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची.

यह है मामला

पूठखास निवासी किसान शौकत पुत्र शमशुद्दीन, कय्यूम पुत्र शब्बीर व इंसाद पुत्र साबूद्दीन शनिवार शाम भैंसा बुग्गी लेकर अपने खेतों पर गए थे. तीनों बुग्गी में गन्ने लाद रहे थे, तभी आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और तीनों को बंधक बना लिया तीनों किसानों की जेब से हजारों की नगदी लूटने के बाद बदमाशों ने उनके भैंसे साथ ले जाने के लिए अपने किसी साथी को गाड़ी लाने के लिए फोन किया इस बीच कय्यूम किसी तरह बदमाशों के चंगुल से निकल भागा उसने फोन कर बदमाशों की सूचना ग्रामीणों को दी दर्जनों ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर खेतों की ओर दौड़ पड़े ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी खुद को घिरा हुआ पाकर बदमाशों ने ग्रामीणों पर गोली चला दी गनीमत रही कि गोली ग्रामीणों को नहीं लगी गोली चलते ही ग्रामीण दूर हट गए जिस पर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए ग्रामीण सलीम ने बताया कि जिस समय ग्रामीण बदमाशों का घेराव कर रहे थे उसी समय बदमाशों की सूचना रोहटा थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची .