चारों तरफ हो रही विराट की तारीफ
द.अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर पर इतनी बड़ी शिकस्त देना आसान काम नहीं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आगे आकर इस जिम्मेदारी को निभाया और टीम को छह मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से बड़ी जीत दिलवाई। पूरी सीरीज के दौरान विराट का बल्ला खूब गरजा। कोहली ने तीन शतकों के साथ कुल 558 रन बनाए। इसी के साथ उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला। विराट के इस दमदार प्रदर्शन की तारीफ हर कोई कर रहा। उनके चाहने वालों की लिस्ट में अब पाक महिला खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हो गया।

महिला क्रिकेटर हुईं दीवानी
विराट की बेहतरीन परफॉर्मेंस को देख पाकिस्तान की दो महिला क्रिकेटर्स ने टि्वटर पर उनकी काफी प्रशंसा की है। सैयद नैन अबीदी और कायनाम इम्तियाज ने कोहली की बल्लेबाजी की बहुत तारीफ की। दोनों महिला खिलाड़ियों ने माना कि मौजूदा वक्त में विराट से बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं। कोहली को उनके 35वें वनडे शतक की बधाई भी मिली।

किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन
इस सीरीज़ में 558 रन बनाकर विराट कोहली किसी भी एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 491 रन बनाए थे। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कुल 800 इंटरनेशनल रन बनाए। इस दौरान उन्होने तीन टेस्ट और 6 वनडे मैचों की सीरीज खेली जिसमें 3 वनडे और 1 टेस्ट शतक भी शामिल है।

द. अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने आखिरी वनडे में जैसे ही अपना 38वां रन लिया उन्होंने इंग्लैंड के केविन पीटरसन को पीछे छोड़ दिया। पीटरसन ने साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 6 मैचों में 454 रन बनाए थे।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk