कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज ब्रिसबेन में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में कौन बल्लेबाज किस गेंदबाज की पिटाई करेगा यह तो वक्त बताएगा। मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच खास होने वाला है। विराट अगर कंगारुओं के खिलाफ पहले टी-20 में 77 रन और बना लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्घ टी-20 में 500 रन तक पहुंच जाएंगे और कंगारुओं के खिलाफ विराट ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

11 मैचों में बनाए हैं 423 रन

क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विराट के नाम फिलहाल 11 मैचों में 60.42 की औसत से 423 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले, हालांकि उन्हें कंगारुओं के खिलाफ पहले शतक का इंतजार है। उनका हाइर्एस्ट स्कोर 90 रन है। मौजूदा सीरीज में विराट को तीन टी-20 मैच खेलने को मिलेंगे और उम्मीद है कि वह सिर्फ 500 रन का आंकड़ा ही नहीं शतक का सूखा भी खत्म कर सकते हैं।

पहली बार कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाएगा 500 रन,नाम है विराट कोहली

कौन करता है कंगारुओं की सबसे ज्यादा पिटाई

आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 423 रन बनाए हैं। दुनिया भर के अन्य बल्लेबाजों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन देखें तो कम से कम 200 रन बनाने के बाद जिस बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है वो विराट कोहली ही हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रहे ब्रेंडन मैकुलम का आता है जिन्होंने पांच मैचों में 57.00 की औसत से 228 रन बनाए थे।

अंतिम 12 खिलाड़ियों का हुआ एलान

कंगारुओं के खिलाफ पहले टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी यह तो पता नहीं, मगर अंतिम 12 खिलाड़ियों का एलान हो गया है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल शामिल हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जब पहला टी-20 मैच खेला, तब कोहली टीम में भी नहीं थे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर 5वीं गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देता है ये भारतीय खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk