ब्रिसबेन (पीटीआई)। पहले टी-20 मैच से एक दिन पहले विराट ने प्रेस कांफ्रेंस में कंगारुओं को आगाह कर दिया। विराट का कहना है उनकी टीम मैदान पर कभी भी कुछ भी शुरु नहीं करती है मगर अगर विरोधी टीम लाइन सीमा को लांघती है तो हम उसका करारा जवाब देंगे। विराट ने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैदान पर जुबानी जंग भी होती है। कोहली कहते हैं, 'हमारी आक्रामकता इस बात पर निर्भर करती है कि मैदान में स्थिति कैसी है। अगर विपक्षी टीम अग्रेसिव होगी तो हम इसका जवाब जरूर देंगे। भारत उन टीमों में शामिल नहीं है जो इन सब की शुरुआत करे। हम हमेशा अपने आत्मसम्मान के दायरे में रहते हैं अगर कोई इस सीमा को लांघता है तो इसके जवाब में हमें जरूर खड़ा होना होगा।'

ind vs aus टी-20 : विराट ने कंगारुओं को किया सावधान,हमसे भिड़े तो छोड़ेंगे नहीं

कैसी होनी चाहिए आक्रमकता

विराट मानते हैं कि उन्हें खेल में आक्रामक होना चाहिए। 'आप देख सकते हैं कि कोई गेंदबाज विकेट लेने के लिए कितना जुझारु है। अगर वह अग्रेसिव होता है तो उसे लगातार उस एरिया में गेंद डालनी चाहिए जहां वह विकेट निकाल सके। वहीं बल्लेबाज के लिए आक्रामकता का मतलब बिना कुछ कहे बल्ले से जवाब देना है। मेरे लिए अग्रेसन का मतलब टीम के लिए जीत हासिल करना है। सभी के लिए यह अलग-अलग हो सकता है मगर मेरे लिए यह किसी भी कीमत में जीत हासिल करना है। इसके लिए मैं मैदान पर अपना 120 परसेंट देता हूं। यह सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं फील्डिंग और बाहर बेंच पर बैठकर ताली बजाने में भी नजर आता है।'

 

किसी भी टीम को कमतर नहीं आंक सकते

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वाॅर्नर के न होने पर विराट कहते हैं, 'किसी भी टीम के लिए इससे बुरा क्या होगा कि उनके दो वर्ल्ड क्लाॅस बल्लेबाज बाहर हों। इसमें कोई दोराय नहीं कि यह दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मगर इनकी गैरमौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलिया टीम अपना प्रभाव छोड़ सकती है। बतौर टीम हम चाहेंगे कि कंगारुओं को उनके घर पर मात दे सकें।' ऑस्ट्रेलिया में स्थिति कैसी होगी इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, 'आप किसी भी टीम को कमतर नहीं आंक सकते। हम यहां पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम से लड़ने आए हैं। हमने काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेला है ऐसे में यहां की सिचुएशन कैसी होगी इसका अंदाजा पहले से नहीं लगा सकते।'

ind vs aus टी-20 : विराट ने कंगारुओं को किया सावधान,हमसे भिड़े तो छोड़ेंगे नहीं

यह जीत का आखिरी मौका नहीं

विराट मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में जीतने का यह कोई आखिरी मौका नहीं है। इस इरादे के साथ मैदान में उतरना काफी गलत होगा। भारत फिलहाल सीमित ओवरों के खेल में बेहतर है और हम इस फाॅर्म को ऑस्ट्रेलिया में जारी रखना चाहेंगे। भारत पिछले सात टी-20 मैचों में जीतता आ रहा। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बाॅल टेंपरिंग स्कैंडल के बाद इस फाॅर्मेट में किसी भी टीम को मात नहीं दी है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जब पहला टी-20 मैच खेला, तब कोहली टीम में भी नहीं थे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर 5वीं गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देता है ये भारतीय खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk