कानपुर। मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली जब दूसरी पारी में बैटिंग करने आए तो उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि, वह जीरो पर आउट हो जाएंगे। मगर ऐसा कर दिखाया कंगारु गेंदबाज पैट कमिंस। तेज गेंदबाज कमिंस का विराट कोहली के खिलाफ रिकाॅर्ड काफी अच्छा है। विराट को कमिंस के विरुद्घ रन बनाने में हमेशा दिक्कत आई है। इस बात का प्रमाण हैं ये आंकड़े। विराट और कमिंस के बीच टेस्ट में कुल चार आमना-सामना हुआ और हर बार विराट को कमिंस ने ही पवेलियन भेजा। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, कोहली ने कमिंस की कुल 178  गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 14.0 की औसत से सिर्फ 56 रन बनाए। इस दौरान चार बार वह कमिंस का शिकार बने।

इस गेंदबाज के खिलाफ रन नहीं बना पाते दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज विराट कोहली

विराट के साथ पुजारा का किया शिकार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा। इस टेस्ट के तीसरे दिन भारत दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरा। पहली पारी में शानदार बढ़त बनाने के बाद सेकेंड इनिंग में भारतीय बल्लेबाजों की खराब बैटिंग देखने को मिली। भारत ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन पर घोषित की। भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट में विराट का शून्य पर आउट होना वाकई हैरान करता है।

इस गेंदबाज के खिलाफ रन नहीं बना पाते दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज विराट कोहली

टेस्ट में कुल 8 बार हुए डक आउट

क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विराट टेस्ट क्रिकेट में कुल 130 पारियां खेल चुके हैं जिसमें वह आठ बार डक का शिकार हुए। विराट  टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शून्य पर अपनी तीसरी पारी में भी आउट हो गए थे। यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में खेला गया था। आपको बता दें कोहली को अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाने में सात पारियां खेलनी पड़ी थी। वहीं पहला शतक 15वीं पारी में आया था।

11 गेंदों में आधी टीम पवेलियन भेज दी इस गेंदबाज ने, बना दिया विश्व रिकाॅर्ड

जब एक गेंद पर दो भारतीय बल्लेबाज हुए 'आउट', मेलबर्न में खेले गए ये 10 मैच हमेशा किए जाते हैं याद

Cricket News inextlive from Cricket News Desk