सहवाग की दमदार पारी  
टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने एक बार फिर अपना पुराना अंदाज दिखा दिया है। उन्होंने स्विट्जरलैंड की बर्फीला पिच पर अपना दमदार बल्लेबाजी का जौहर दिखाते हुए अपनी टीम डायमंड्स एकादश की तरफ से 31 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाएं हैं। हालांकि सहवाग की दमदार पारी के बावजूद उनकी टीम इस मैच को नहीं जीत पायी।

इन हाथों ने हथियार जरूर छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले

इस मैच में अपनी शानदार पारी खेलने के बाद सहवाग ने सोशल मीडया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'इन हाथों ने हथियार जरूर छोड़े हैं, लेकिन चलाना नहीं भूले’। बता दें कि सहवाग ने जोशीले अंदाज दिखाते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और उनका यह रूप देखकर विरोधी टीम के गेंदबाज सहम गए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
गौरतलब है कि सहवाग की टीम डायमंड्स एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद कप्तान वीरेन्द्र सहवाग की टीम ने अपनी दमदार पारी खेलते हुए 20 ओवर में 164 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन विरोधी टीम रॉयल्स एकादश ने इस लक्ष्य को 15.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। रॉयल्स एकादश की ओर से ओवेश शाह ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। सहवाग की टीम डायमंड्स एकादश अपना अगला मैच शुक्रवार को खेलेगी। इस मैच को जीतकर वो पहले मैच का खामियाजा भरेगी।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk