- एलआईयू ने सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया से महिला को लिया हिरासत में

- टूरिस्ट वीजा पर आई थी दून, कर रही थी बिजनेस डीलिंग

- एसएसपी ने वीजा कैंसिल कर जारी किया नोटिस

देहरादून: टूरिस्ट वीजा वॉयलेशन के मामले में सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया से एक फिलिस्तीनी महिला का पासपोर्ट जब्त करते हुए उसे तत्काल देश छोड़ने का नोटिस दिया गया है। आरोप है कि टूरिस्ट वीजा पर आई महिला यहां अपने बिजनेस को लेकर कंपनी मालिकों और क्लाइंट्स के साथ मीटिंग कर रही थी।

बिजनेस डील कर रही थी विदेशी महिला

सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ट्यूजडे को वेरिफिकेशन कैंपेन चला रही थी। इस दौरान टीम को जानकारी मिली कि फार्मा सिटी स्थित एक कंपनी में फिलिस्तीन से आई एक महिला अपने क्लाइंट के साथ मीटिंग और बिजनेस डील कर रही है। टीम ने सेलाकुई फार्मा सिटी स्थित कोरल लैबोरेट्रीज में पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि फिलिस्तीनी महिला रोजेमेरी क्रूज ई-टूरिस्ट वीजा पर यहां आई है। इसके आधार पर वह कंपनी में अपने कॉमर्शियल इश्यूज पर डील कर रही थी, जो कि वीजा लॉ वॉयलेशन की कैटगरी में आता है। एलआईयू ने फिलिस्तीनी महिला का पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज जब्त कर लिए.मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने महिला का ई-टूरिस्ट वीजा कैंसिल कर उसे तत्काल देश छोड़ने का नोटिस जारी कर दिया।