lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : एप्पल के एरिया मैनेजर रहे विवेक तिवारी की हत्या के 13वें दिन राज्य सरकार ने उनकी पत्नी कल्पना को नगर निगम में नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंप उनके आंसू पोछने का प्रयास किया। उनको नगर निगम में ओएसडी के पद पर तैनाती दी गई है। नियुक्त पत्र देने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, मेयर, मंत्री, डीएम उनके घर पहुंचे। विवेक की फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद डिप्टी सीएम के समक्ष नौकरी के लिए कागजी कार्यवाही कराई गई और फिर नियुक्त पत्र विवेक की पत्नी कल्पना के हाथों में सौंपा गया।

तेरहवीं में पहुंचे डिप्टी सीएम

कल्पना ने कहा कि विवेक हत्याकांड की यूपी पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है, सरकार ने जो वायदे किए थे, उसे निभा रही है। विवेक के तेहरवीं कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा, मेयर संयुक्ता भाटिया, मंत्री आशुतोष टंडन, डीएम कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, विधायक नीरज बोरा, पार्षद रमेश कपूर बाबा समेत नगर निगम के कई अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे। आकाश गंगा अपार्टमेंट के कैंपस में तेहरवीं कार्यक्रम संपन्न हुआ।

नौकरी मिली पर आवास का जिक्र नहीं

सरकार ने विवेक की पत्नी को नौकरी देकर आंसू तो पोछ लिए, लेकिन अभी आवास की जिक्र नहीं किया गया। जबकि आवास की मांग भी की गई
थी। वहीं मामले की सीबीआई जांच के मामले में अब परिवार ने चुप्पी साध ली है। उन्हें एसआईटी जांच पर पूरा भरोसा है। हालांकि सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जो कोर्ट से खारिज हो गई थी।

सरकार ने वादा पूरा किया। विवेक की पत्नी कल्पना को नगर निगम में ओएसडी के पद नियुक्ति दी गई है। मामले की जांच एसआईटी कर रही है। आरोपी दोनों पुलिस कर्मियों बर्खास्त कर जेल भेजा जा चुका है।
डॉ। दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

कब क्या हुआ
29 सितंबर एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक की गोली मारकर हत्या
29 सितंबर सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप को बर्खास्त कर जेल भेजा गया
30 सितंबर नौकरी-मुआवजे के आश्वासन पर विवेक का अंतिम संस्कार किया
30 सितंबर एसआईटी गठित, टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया
01 अक्टूबर एसआईटी टीम ने घटना स्थल का री-क्रिएशन किया
02 अक्टूबर विवेक की पत्नी कल्पना ने सीएम योगी से की मुलाकात
03 अक्टूबर पीडि़त परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी गई
04 अक्टूबर सना का 164 का बयान दर्ज किया गया
04 अक्टूबर कल्पना के नौकरी के लिए डाक्यूमेंट्स की कार्रवाई की पूरी गई।

बड़े भाई ने दी मुखाग्नि, कानून मंत्री बोले फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी विवेक मर्डर केस की सुनवा

विवेक तिवारी केस : बेलगाम पुलिस, खौफ में राजधानीवासी

Crime News inextlive from Crime News Desk