बुधवार को आयोजित हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

Meerut। यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत केंद्रों पर तीन दिन के अंदर बचे हुए केंद्रों को अपने यहां वॉयस रिकार्डर और सीसीटीवी लगाने होंगे। जिला प्रशासन कमेटी इसकी जांच करेगी। इसके साथ ही संवेदनशील व अति संवेदनशील केद्रों को भी चिंहित कर शासन को सूची भेजनी होगी। बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने परीक्षा से संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं। जिनका पालन कराने की जिम्मेदारी विभाग समेत प्रशासन को दी है। डीआईओएस गिरजेश चौधरी ने इस संबंध में जानकारी दी ।

यह हैं निर्देश

सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाएं जाएंगे।

परीक्षा के नाम पर बच्चों में पैनिक पैदा नहीं किया जाएगा।

किसी भी शिक्षक से दु‌र्व्यवहार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा के दौरान किसी भी वजह से वॉयस रिकार्डर और कैमरे बंद नहीं होंगे।

संकलन केंद्र पर 4 घंटे के अंदर पर मूल्यांकन के लिए कॉपी पहुंची चाहिए।

7 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरु किया जाएगा।

पुलिस बल की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

केंद्रों पर पेपर समय से पहुंचाया जाएगा।

मूल्यांकन केंद्र का रूका भुगतान दो दिन के अंदर करना होगा।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत गुरुवार तक स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।