- सीपीयू पर चालक की पगड़ी उछालने का लगाया आरोप, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और हवाई फायर

- भगदड़ से कई लोग घायल, पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

RUDRAPUR: नो एंट्री में घुस रहे कैप्सूल वाहन को रोकने पर रुद्रपुर में फ्राइडे रात बवाल हो गया. आरोप है कि सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) कर्मियों ने चालक से मारपीट कर उसकी पगड़ी उछाल दी. इससे भड़के चालक ने न सिर्फ सीपीयू के वाहन का शीशा तोड़ डाला बल्कि तलवार निकालकर धार्मिक नारे लगा दिए. एकत्र हो चुके सिख समाज के लोगों ने सीपीयू के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी व एसपी क्राइम समेत उनके गनरों पर भी हमला बोल दिया. हालात बेकाबू होते देख पुलिस कर्मियों ने हवाई फायर कर लाठीचार्ज कर दिया. इससे कई लोग घायल हो गए. शहर में जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

सीपीयू पर अभद्रता का आरोप

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्राइडे को रात करीब साढ़े आठ बजे नो एंट्री में एक गैस कैप्सूल वाहन आ गया. यह देख डीडी चौक पर ड्यूटी कर रहे सीपीयू कर्मियों ने वाहन को रोक लिया. वाहन रोकने को लेकर सीपीयू और चालक के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते उनके बीच धक्का-मुक्की हो गई. आरोप है कि इस दौरान सीपीयू कर्मियों ने चालक की पगड़ी उछाल दी. इस पर आक्रोशित चालक ने सीपीयू के वाहन का शीशा तोड़ दिया और तलवार निकालकर धार्मिक नारे लगाने लगा. यह देख मौके पर सिख समाज के तमाम लोग एकत्र हो गए. बताया जा रहा है कि भड़के लोगों ने सीपीयू कर्मियों पर हमला कर दिया. इससे अफरा-तफरी मच गई. मामला बिगड़ा तो एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार भी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और पुलिस पर ही हमला कर दिया. यह देख पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ ही हवाई फायर भी की. लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई और इसमें कई लोग घायल हो गए. बवाल बढ़ता देख शहर के साथ ही ट्रांजिट कैंप, पंतनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. डीडी चौक और कोतवाली पर लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. इस दौरान जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.