JAMSHEDPUR: पहला मुद्दा, पहला वोट के तहत दैनिक जागरण ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के करीब गोपाल मैदान से निकली रैली करीब 10 किलोमीटर घूमकर बिष्टुपुर पीएम मॉल पहुंची. वहां से वापस गोपाल मैदान पहुंच कर खत्म हुई. रैली में शामिल विद्यार्थी, शिक्षक और समाजसेवी मतदान संबंधी नारे लगाते हुए चल रहे थे.

गोपाल मैदान से रैली को सुबह 7.30 बजे नरभेराम हंसराज स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा स्नेहा ने झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में करीब तीन हजार विद्यार्थी शामिल हुए. सबसे ज्यादा 500 छात्र-छात्राएं सेंट मैरी ¨हदी स्कूल से थीं. रैली में शामिल छात्र मतदान को प्रेरित करने वाले बैनर व पोस्टर लिए हुए थे. सभी से 12 मई को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील कर रहे थे. छात्र-छात्राएं नारे लगा रहे थे- पहले करें मतदान, फिर करें जलपान, आपका वोट बेहद कीमती, जरूर करें मतदान, मतदान कर राष्ट्र को मजबूत बनाएं. अपनी ही सरकार है, मत देना अधिकार है. लोकतंत्र का ये अधिकार, वोट न हो कोई बेकार. गोपाल मैदान से निकली रैली आदित्यपुर ब्रिज के करीब पीएम मॉल तक गई. वहां से रैली वोल्टास बिल्डिंग होते हुए वापस गोपाल मैदान को रवाना हुई. रैली में शामिल अध्यापक और समाजसेवी दुकानदारों और बिष्टुपुर बाजार में आने-जाने वालों को मतदान से संबंधित पर्चे बांट रहे थे. रैली में शामिल छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. रैली में नरभेराम हंसराज स्कूल बिष्टुपुर, रामकृष्ण मिशन हाईस्कूल बिष्टुपुर, सेंट मेरीज ¨हदी हाईस्कूल, उर्दू मिडिल स्कूल करीमिया एनवन टाइप, धर्मचंद्र नरभेराम कमानी हाईस्कूल, आंध्रभक्त श्रीराम मंदिर मिडिल स्कूल बिष्टुपुर, सरदार माधव सिंह बालिका उच्च विद्यालय बिष्टुपुर, मद्रासी सम्मेलनी, आदि के छात्र-छात्राएं शामिल थे.

इनकी रही मौजूदगी

प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी मुरली मोहन मुंडा व संजय गुप्ता, नरभेराम कमानी हाईस्कूल के विजय शंकर त्रिपाठी, कामनी श्रीवास्तव, बिट्ठू मंडल, कुश कालिंदी, आरएन शर्मा, सेंट मेरीज ¨हदी स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर प्रेमलता एसी, लिंडा, बेलीना जोसेफ, अनुराग कुमार, इंदु शर्मा, संजू कुमार, शशि प्रकाश दुबे, लक्ष्मी सोना, अंजू रोज, सोनी शुक्ला, रजनी ज्योति, निर्मला, कमलेश, नंदिता, संजू, क्रिस्टीना, रामकृष्ण हाईस्कूल के शंभूनाथ प्रमाणिक, विद्युत कुमार, रेखा सिन्हा, पुरुपा उपाध्याय, चेतली सरकार, कमलेश सिंह, नरभेराम की कल्पना रावल, कल्पना लोधिया, उर्दू मिडिल स्कूल करीमिया एनवन टाइप के मो. आफताब आलम, मतीन अंसारी, नूरुल हसन, एबीएस राममंदिर की राजरानी सोय, जी रूपा, पुष्प लता, एसआरके के पंकज साहा, मिलन घोष, एसएस गुजराती मिडिल स्कूल बिष्टुपुर की प्रिंसिपल रमन डे, चित्ररेखा लाल कर्ण, प्रियांशू पांडेय, मीरा कुमारी, डा. रीता झा और ऑल इंडिया वुमेन कांफ्रेंस की सरिता देवी, सुनीता तिवारी, रूपाली प्रधान, मालती देवी, नीरा टांडी, कमला चक्रवर्ती, अनल प्रमाणिक, दिलीप प्रमाणिक, चंदन मोथाल, कार्तिक मल्लिक आदि.