समय से नहीं शुरू हो सकी योजना, अब नवंबर में होगा टीकाकरण

12 लाख से अधिक बच्चों को मिलना था इस योजना का लाभ

Meerut। रुबेला वायरस को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर सितंबर में चलाए जाने वाले व्यापक अभियान के लिए अभी इंतजार करना होगा। पहली बार जनपद के करीब 12 लाख से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाना था। अब यह अभियान एक महीने बाद नवंबर में शुरू किया जाएगा।

स्कूलों में टीकाकरण

शासन की ओर से इस साल प्रदेशभर के सभी जिलों में यह योजना पहली बार शुरू की जा रही है। जनपद में इस योजना को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में यह अभियान चलाएगा। इसके तहत 12 लाख से अधिक बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से जिले के सभी 9 माह से लेकर 15 साल के बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा।

झुग्गी-झोपडि़यां भी शामिल

इसके अलावा आशा, एएनएम और आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए डोर टू डोर आउटरीच साइट्स में भी बच्चों को टीके लगवाए जाएंगे। इसके अलावा मलिन बस्तियों, झुग्गी- झोपडि़यों, बड़े निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। 26 नवंबर से मेरठ में बच्चों को खसरा रूबेला वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक दी जाएगी।

शासन की ओर से अभियान के तहत बच्चों को मीजल्स रुबेला की खुराक अब नवंबर में दी जाएगी।

डॉ। विश्वास चौधरी, डीआईओ, मेरठ