कैरेक्टर में जान दिखाना चाहते हैं राजकुमार

मुंबई (आइएएनएस)। शुक्रवार को फिल्म "ओमेर्टा" के प्रमोशन्स के दौरान राजकमार ने मीडिया के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के रूप में हम कभी कभी खलनायक से भी बहुत प्रभावित होते हैं। अगर आप देखें तो, शाहरुख (खान) सर ने भी 'बाजीगर' और 'डर' में निगेटिव किरदार निभाया था। "मुझे नहीं पता है कि फिल्म के इस कैरेक्टर में इतनी जान है या नहीं, जितना मैं अपनी इस किरदार में दिखाना चाहता हूं।' उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि मैं अपने अंदर के इस खलनायक को 'ओमेर्टा' के साथ ही तलाशना चाहता हूं।'

फिल्म का मतलब

इसके बाद फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए राजकुमार ने कहा कि 'ओमेर्टा का मतलब कुछ चीजों के बारे में दो लोगों के बीच चुप्पी है और इसके अलावा कोई ऐसी चीज जिसके बारे में आप किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करते हैं, गैंगस्टर शब्द में इसे 'ओमेर्टा' कहा जाता है।' उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि 'यह उमर सईद शेख और उसके जैसे कई युवा लोगों की कहानी है, जो ब्रेनवाश का शिकार होकर आतंकवादी गतिविधियों का हिस्सा बन गए।'

फिल्म से जुड़ी बात

बता दें कि फिल्म में राजकुमार राव ने आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।

 'ओमेर्टा' 20 अप्रैल, 2018 को भारतीय बॉक्स पर रिलीज होगी। बता दें कि इसके अलावा दें कि फिल्म की टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में खूब वाहवाही की गई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk