- हरिद्वार के झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने दायर की याचिका

- हाईकोर्ट ने 12 साल बाद भी जांच पूरी नहीं होने पर विवेचक को किया तलब

NAINITAL: हरिद्वार के खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन व झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है. विधायक देशराज ने हाईकोर्ट में चैंपियन समर्थकों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके खिलाफ झूठी शिकायत करने के मामले में याचिका दायर की है. इसमें कहा गया है कि दर्ज मुकदमे में 12 साल बाद भी जांच पूरी नहीं की गई है. कोर्ट ने इस मामले में गंभीर रुख अपनाते हुए वेडनसडे को विवेचक को तलब किया है.

12 साल बाद भी क्यों नहीं हुई कार्रवाई

विधायक देशराज की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि 2005 में जिला पंचायत हरिद्वार की खंजरपुर सीट से जीते थे, तब से लगातार वह उक्त निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. इस सीट से प्रत्याशी रहे जयपाल पुत्र बदलूर निवासी कोटवाल थाना झबरेड़ा, शीशपाल पुत्र कन्दू निवासी ठंडेरी रुड़की व हरिसिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी नई बस्ती गंगनहर रुड़की व सुरेंद्र दावस पुत्र मनफूल निवासी ताल्हापुरा जिला सहारनपुर व वर्तमान ग्राम सुनेहरा, गंगनहर के खिलाफ तब तहरीर दी थी. देशराज का आरोप था कि उक्त आरोपितों द्वारा षड़यंत्र कर उनका फर्जी राशन कार्ड व परिवार रजिस्टर की नकल तैयार की. फिर फर्जी दस्तावेजों को संलग्न कर अपने हस्ताक्षरयुक्त शिकायती पत्र संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की को दिया. जांच उपरांत यह फर्जी पाए गए. चारों आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर 19 अप्रैल 2007 को विधायक देशराज द्वारा तहरीर दी गई. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. विधायक देशराज ने पांच मार्च को सीएम, प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी को शिकायती पत्र दिया. जिसमें कहा कि उक्त मुकदमे को 12 साल बीत चुके हैं मगर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई. आरोप लगाया कि विधायक चैंपियन के दबाव में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई. जबकि एक आरोपित हरी सिंह ने गिरफ्तारी पर रोक के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने 22 मई 2007 में निरस्त कर दिया था. विधायक देशराज ने याचिका में सरकार, कोतवाली रुड़की पुलिस, विधायक प्रणव चैंपियन को पक्षकार बनाया है. न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद वेडनसडे को विवेचक को तलब किया है. साथ ही पूछा है कि 12 साल बाद भी मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की गई.