RANCHI: सिटी में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इस बीच कई ऐसे भी इलाके हैं, जहां बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। इस बीच शनिवार को चुटिया में तीन दिनों के बाद चौथे दिन पानी की सप्लाई हुई। इस पर चुटिया के लोगों ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को धन्यवाद कहा। साथ ही कहा कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में पानी की किल्लत की खबर छपने के बाद ही वाटर बोर्ड एक्शन में आया। नहीं तो हमलोग पानी के लिए तरस रहे थे लेकिन कोई देखने वाला नहीं था।

शनिवार को भी मिला गंदा पानी

वाटर क्राइसिस झेल रहे लोगों को शनिवार को थोड़ी राहत मिली। लेकिन लोगों के घरों में गंदा पानी ही आया। जो न तो पीने के लायक था और न ही कपड़े व बर्तन धोने के। वहीं गंदा होने के कारण लोगों ने पानी स्टॉक करना भी मुनासिब नहीं समझा।

टैंकर से भी कम पड़ रहा पानी

सिटी के लोगों की प्यास बुझाने के लिए अब टैंकर का पानी भी कम पड़ रहा है। वहीं टैंकर फीलिंग स्टेशन के बोरिंग भी जवाब देने लगे है। ऐसे में किसी तरह लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं नए बोरिंग कराने की भी निगम ने तैयारी कर ली है।