- लगातार बारिश के चलते चरमराई बिजली व्यवस्था

GORAKHPUR: लगातार बारिश के चलते शनिवार को शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। दर्जनों उपकेंद्रों में हाईटेंशन लाइन ट्रिप होने से सैकड़ों मोहल्लों की बिजली ठप हो गई। रुस्तमपुर बिजली उपकेंद्र में पानी घुस गया। पानी पावर ट्रांसफार्मर तक पहुंचते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। उपकेंद्र के पास ही बिजली दफ्तर और कॉलोनी में भी पानी घुस गया। इसके अलावा आजाद नगर फीडर से जुड़ी करीब 30 हजार पब्लिक रातभर बिना लाइट के रही। सुबह तक बिजली नहीं आई तो लोग उपकेंद्र पहुंच हंगामा करने लगे। उधर फॉल्ट को खोजने पर कर्मचारियों के पसीने छूट रहे थे। करीब दो बजे फॉल्ट को ठीक किया जा सका जिसके बाद इलाके की सप्लाई बहाल की जा सकी। सुबह 10 बजे तक उपकेंद्रों की लाइन दुरुस्त हो सकी।

यहां भी रही परेशानी

खोराबार, तारामंडल, सर्किट हाउस, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय, बक्शीपुर, नार्मल, लालडिग्गी, राप्तीनगर, शाहपुर व धर्मशाला उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में ट्रिपिंग की समस्या आने से इनसे जुड़े सैकड़ों मोहल्लों में बिजली गुल हो गई।

वर्जन

आज रात में यदि बारिश होगी तो उपकेंद्र से बिजली सप्लाई ठप हो जाएगी। नगर निगम से पंप मंगाया गया है।

- प्रदुम्मन सिंह, एसडीओ