तीसरे दिन भी लूंगा विकेट

इंडिया के मिडियम पेस बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने लॉर्डस टेस्ट में 46 रन देकर 4 विकट लिए. इस पर भुवनेश्वर कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि मैच के तीसरे दिन भी इंग्लैंड के बाकि बचे बल्लेबाजों को भी अपनी बॉलिंग से पवेलियन का रास्ता दिखाउंगा. उन्होंने कहा कि तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करना उनकी जिम्मेदारी होगी.

इंग्लैंड में दूसरा टेस्ट मैच

इंग्लैंड दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 9 विकेट खोकर 295 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद इंग्लैंड ने खेलते हुए छह विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं और अभी तक खेल रहा है. इस मैच में कुमार ने बताया कि उन्हें बॉलिंग करने में काफी मजा आ रहा है और इस वजह से वह तीसरे दिन अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे बचपन से लॉर्डस मैदान पर टेस्ट मैच देखते आ रहे हैं और यहां अपनी अच्छी परफॉर्मेंस देना चाहते हुं.

अनुशासित बॉलिंग जरूरी

भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि भारतीय टीम ने इस मैच के दूसरे दिन अनुशासित गेंदबाजी की जिससे हम इंग्लैंड के छह विकट चटकाने में सफल रहे. हालांकि इस टेस्ट में विकट से काफी मदद मिल रही है लेकिन अनुशासित गेंदबाजी तो करनी ही चाहिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि ऑफस्टम्प के बाहर बॉलिंग कराना हमारी प्लानिंग का हिस्सा थी.

इंग्लैंड की बॉलिंग से लिया सबक

भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि हमारी टीम ने पहले दिन के खेल में इंग्लैंड के बॉलर्स को देखकर काफी कुछ सीखा है. वे कभी कभार ही शॉर्ट बॉल फेंक रहे थे और उनकी बॉल की लैंथ भी काबिले तारीफ थी. इंग्लैंड की बॉलिंग से इंडियन टीम ने बॉलिंग में काफी बदलाव किया है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk