-काम की तेजी देख पब्लिक बोली हमेशा ऐसी ही हो काम की रफ्तार

KANPUR : सीएम योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन आने की पुष्टि 3 दिन पहले ही हुई। इस दौरान अधिकारियों की तेजी देखने लायक रही। 3 दिन में ही हैलट से बड़े चौराहे तक 5 किमी की सड़क के डिवाइडर का रंग रोगन हो गया। सीएसए से केडीए और पुलिस लाइन व कलेक्ट्रेट तक में सड़कों के गड्ढे भर गए। स्ट्रीट लाइटें ठीक हो गई। स्वरूप नगर थाना चमक गया। हैलट की इमरजेंसी चमाचम कर दी गई साथ ही पूरे परिसर में रंग रोगन हुआ। मरीजों के लिए नई चादरों के ऑर्डर भी हो गए। सारी स्ट्रेचर्स भी पेंट कर सही कर दी गई। हैलट के आसपास बने टॉयलेट पर टाइल्स कुछ ही घंटों में लग गए। पूरे रूट को चमका दिया गया। आम पब्लिक भी अपने अधिकारियों की तेजी और कार्य क्षमता देख चौंक उठी। लोगों के मन में यही ख्याल आया कि अगर इसी रफ्तार से अफसर रोज काम करें तो सारी समस्याएं ही दूर हो जाएं।

केडीए में पहली बार सीएम

सैटरडे को यह पहली बार होगा कि कोई सीएम केडीए पहुंचेगा। केडीए अधिकारियों के मुताबिक केडीए परिसर में आज तक कभी भी कोई सीएम नहीं आया है। इससे पहले 1976 में सीएम रहे चंद्रभान गुप्ता जरूर बाल उद्यान तक आए थे। वहीं नगर विकास मंत्री रहे लालजी टंडन जरूर एक बार केडीए आ चुके हैं।

दूध के बने उत्पाद और फल

बांदा से आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर में ही लंच करेंगे। ऐसे में केडीए में सीएम के सिक्योरिटी स्टाफ से उनका मेन्यू मांगा गया है। अधिकारियों के मुताबिक लंच में दूध से बनी चीजें व फल रखे जाएंगे। इसे फूड सेफ्टी व ड्रग डिपार्टमेंट के अफसर भी चेक करेंगे।

----------------

यहां जा सकते हैं सीएम

-स्वरूप नगर थाना, बीरेंद्र स्वरूप पार्क केस्को सबस्टेशन, ग्वालटोली मलिन बस्ती, सरसैया घाट, हैलट या उर्सला

----------------

इन कार्यो की समीक्षा करेंगे 'सरकार'

- क्राइम व लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति

- तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण की स्थिति

- सड़कों के गड्ढा मुक्त बनाने के आदेश पर मौजूदा स्थिति

- गेंहू व आलू खरीद की स्थिति

- स्वास्थ्य सेवाओं की हालत व बड़े अस्पतालों की स्थिति

- बेसिक व माध्यमिक शिक्षा की स्थिति

- स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई व शौचालय निर्माण का काम

-नमामि गंगे के तहत जिले में हो रहे कार्य

-सांसद आदर्श ग्राम व बिजली उपलब्धता की स्थिति

---------------------

सीएम के लिए 3 स्टेज िसक्योरिटी

- हैलीपैड में उतरने से लेकर केडीए पहुंचने तक व समीक्षा के दौरान तीन स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी

- बाहरी घेरे में पुलिस अफसर व पीएसी की तैनाती

- दूसरे घेरे में पीएसी व सीआईएसएफ जवानों की तैनाती

- सीएम की फ्लीट व केडीए में मीटिंग के दौरान पहले घेरे में सीएम सिक्योरिटी के कमांडोज की तैनाती

----------------------

सीएम के लिए इतनी पुलिस

- 4 एसपी, एसएसपी

- 10 सीओ

- 20 इंस्पेक्टर

- 40 दरोगा

- 500 सिपाही