- देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में तेज बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले

- तूफान के भी बन रहे आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

DEHRADUN: उत्तराखंड में शनिवार को भले ही मौसम ने राहत दी लेकिन, सोमवार से प्रदेश में दोबारा से बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश में भारी बर्फबारी, बारिश, ओलावृष्टि और तूफान आ सकता है। यह स्थिति 23 फरवरी तक बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है।

बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजस्थान और में आसपास के इलाकों साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में तेज बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। इसके अलावा 3000 मीटर से ऊंचे स्थानों पर भारी बर्फबारी के आसार हैं। कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है। शनिवार को गढ़वाल के साथ ही देहरादून और हरिद्वार में धूप खिली रही, लेकिन कुछ क्षेत्रों में तापमान में खासी कमी आई है। कुमाऊं के मुक्तेश्वर में पारा शून्य से नीचे रिकार्ड किया गया।