* जम्मू कश्मीर, हिमाचल में कहीं धूप तो कहीं रहेंगे बादल

* उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में चलेंगी तेज ठंडी हवाएं

* हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में शाम से बदलेगा माैसम

कानपुर। हिमालय क्षेत्र में अगले कुछ घंटों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से आज से कुछ राज्यों के माैसम में तेजी से बदलाव दिखने लगेगा। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में आज से कुछ इलाकों में बादल से छाए रहेंगे। इसके अलावा इन राज्यों में कुछ जगहों पर 14 और 15 फरवरी को भारी बारिश व बर्फबारी के अलावा ओले भी गिर सकते हैं। भारतीय माैसम वैज्ञानिकों की मानें तो 13 से 15 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में माैसम काफी बिगड़ा रहेगा। इससे एक बार फिर ठंड में इजाफा होगा।

माैसम : कहीं बादल तो कहीं चलेंगी ठंडी हवाएं,यूपी-दिल्ली समेत इन राज्यों में कुछ ऐसा रहेगा माैसम

कहीं धूप रहेगी तो कहीं हल्के बादल छाए रहेंगे

वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आज कहीं धूप रहेगी तो कहीं हल्के बादल छाए रहेंगे। माैसम वैज्ञानिकों की मानें तो 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इससे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार राज्य में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत हैं। इन राज्यों में कहीं भारी बारिश तो कहीं गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। हवाएं भी काफी तेज चलेगी। इसके बाद बारिश पूर्वी भारत की ओर बढ़ जाएगी।

National News inextlive from India News Desk