कानपुर। उत्तर, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के माैसम में पिछले दो दिनों तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कल भी पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में कहीं भारी बारिश तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़े। भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 24 घंटों तक कुछ इलाकों में माैसम ज्यादा खराब रहेगा।

जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर भारी होगी बारिश

वहीं भारतीय माैमस वैज्ञानिकों का कहना है उत्तर, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में कुछ राज्याें में आज हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर भारी बारिश तो कुछ जगहों पर गरज संग छीटें पडेंगे। तेज हवाओं के साथ ही ओले भी गिर सकते हैं। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में गिरावट होने से ठंड भी बढ़ सकती है।

पूर्वोत्तर व दक्षिणमें भी आज बिगड़ा रहेगा मिजाज

इसके अलावा अगर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत की बात करें तो इन दोनों जगहों पर माैसम ज्यादा बिगड़ा रह सकता है। दक्षिण तमिलनाडु, केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और असम में अलग-अलग स्थानों पर गरज संग बारिश होगी। इस दाैरान हवाएं काफी तेज चलेंगी। कुछ जगहों पर तो भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

National News inextlive from India News Desk