कानपुर। इन दिनों पश्चिम हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों में मौसम बिगड़ा है। भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आज भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार बने हैं। इसकी वजह से यहां आज भी सर्दी में इजाफा होगा। बता दें कि इन दिनों मैदानी इलाकों के तापमान में हर तीन से चार दिन में 2 से 3 डिग्री में तेजी से गिरावट हो रही है।

बारिश होने के आसार

इसके अलावा दक्षिण प्रायद्विपीय इलाकों का भी इन दिनों बुरा हाल है। यहां अरब सागर और अंडमान निकाेबार की तरफ से हवाएं काफी तेजी से चल रही है। वहीं आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी और हिंदमहासागर में लो प्रेशर की आशंका है। मौसम के बदलते उतार-चढ़ाव की वजह से तमिलनाडु के तटीय इलाकों में पुदुचेरी, अंडमान निकाेबार में आज बारिश होने के आसार है। इसके अलावा अगले तीन दिन में कर्नाटक भी इसकी चपेट मेें आ सकता है।

 

पूरे दिन धुंध छाई रहेगी

वहीं आज हिमालच प्रदेश में पूरे दिन कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा नार्थईस्ट में सुबह घना कोहरा और पूरे दिन धुंध छाई रहेगी। वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश में सुबह के समय कोहरा रहेगा। वहीं विजिबिलिटी की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में कम रहेगी। वहीं कल की बात करें तो सुंदरनगर में 50 मीटर, पंतनगर, जोराहट में 200 मीटर और लखनऊ, फुर्सतगंज और वाराणसी में 500 मीटर विजिबिलिटी रही।

 

National News inextlive from India News Desk